
Archived
मुंगावली विधानसभा में कांग्रेस जीत की ओर तो कोलारस पर भी बढत बनाये हुए
शिव कुमार मिश्र
28 Feb 2018 2:19 PM IST

x
मुंगावली विधानसभा के नवें राउंड की मतगणना के बाद कांग्रेस की बढत बढती जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार ब्रजेंद्र सिंह यादव को 34396 वोट मिले तो भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवार वाई सा राव को 30145 मत मिले. धीरे धीरे कांग्रेस अपनी बढत बढ़ाती जा रही है. अब कांग्रेस 4251 वोट से बढत कायम की.
Next Story