भोपाल

मध्यप्रदेश LIVE : मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने कमलनाथ

Special Coverage News
17 Dec 2018 3:30 PM IST
मध्यप्रदेश LIVE :  मध्य प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री बने कमलनाथ
x
कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर एनडीए घटक दलों के नेता समेत दूसरे गैर-बीजेपी दलों के नेता भी मौजूद हैं.

भोपाल : पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार आई है। आज इन तीन राज्यों के सीएम शपथ ले रहे हैं। मध्यप्रदेश में कमलनाथ मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रह का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। राजस्थान में अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री और सचिन पायलट ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं।

LIVE UPDATE -


- भोपाल के जम्बूरी मैदान में हो रहा है कमलनाथ का शपथ ग्रहण समारोह. तमाम नेता मंच पर पहुंचे.

- कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर एनडीए घटक दलों के नेता समेत दूसरे गैर-बीजेपी दलों के नेता भी मौजूद हैं. एनसीपी नेता शरद पवार भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे.



- निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं.



- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भोपाल पहुंच गए हैं. वो यहां मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनेंगे. राहुल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत फारूक अब्दुल्ला और शरद यादव भी यहां पहुंचे.

Next Story