
Archived
मध्यप्रदेश के आगर मालवा में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत
शिव कुमार मिश्र
22 July 2018 1:15 PM IST

x
मध्यप्रदेश के आगर मालवा में जिले में एक भीषण सडक हादसा हो गया. इस सडक हादसे में चार लोंगों की जान चली गई. ये सभी लोग राजस्थान के झालावाड से मध्यप्रदेश के बडगांव जा रहे थे. जहाँ इनकी कार समाने से आ रहे एक टेंकर से टकरा गई जिसमें चार लोग कार के अंदर फंस गए.
इससे कार में सवार चारों लोंगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस दौरान मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठी हो गई. उसके बाद मौके पर क्रेन मंगाकर कार में फंसे लोंगों को निकाला गया. जहाँ चारों लोंगों की मौत हो गई. कार का अगला हिस्सा भी काटना पड़ा.
इस घटना में राजस्थान के झालावाड जिले के निवासी युसूफ अली काजी और उनकी पत्नी समेत दो बच्चों की मौत हो गई. एक पूरे परिवार की मौत से देखने वालों के भी दिल दहल गए.
Next Story