भोपाल

मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर

Shiv Kumar Mishra
19 March 2020 11:46 PM IST
मध्यप्रदेश से बड़ी खबर, 16 विधायकों का इस्तीफा मंजूर
x

मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने 10 मार्च 2020 को अपना इस्तीफा सौंपने वाले विधानसभा के सभी सदस्यों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं. यह जानकारी अभी मिडिया को दी गई है.

अब विधानसभा में 22 विधायकों की इस्तीफा अब मंजूर कर लिया है. अब कल दोपहर बारह बजे कमलनाथ प्रेस वार्ता करेंगे. सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफे के बाद अब कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. कांग्रेस के पास अब 92 और सभी मिलाकर कुल 99 विधायक है.

मध्यप्रदेश की राजनीति में फिर से निर्णायक मोड़ आ गया है. 16 विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए. साफ तौर पर इसके बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है. सुबह सीएम कमलनाथ ने प्रेस कांफ्रेंस में या कोई बड़ा उलटफेर करेगे या फिर इस्तीफा दे सकते हैं.

विधानसभा में बहुमत के लिए चाहिए 104 विधायक वर्तमान स्थिति में भाजपा ने 106 विधायको की सूची राज्यपाल को सौपी. नारायण त्रिपाठी भाजपा की सूची में शामिल नहीं है.

कुल विधायक मप्र विधानसभा में.

230- 2 आकस्मिक निधन

228 शेष

22 कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे

शेष--- 206

बहुमत का आंकड़ा---104

बीजेपी वर्तमान ---- 107

कांग्रेस----92,

सपा,बसपा,निर्दलीय--- 07

Next Story