भोपाल

मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद कमलनाथ का बड़ा एलान, मध्‍यप्रदेश में किसानों का कर्जमाफ!

Special Coverage News
17 Dec 2018 5:15 PM IST
मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद कमलनाथ का बड़ा एलान, मध्‍यप्रदेश में किसानों का कर्जमाफ!
x
कमलनथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों की कर्ज माफी के फैसले पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं?

भोपाल : मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई है और कमलनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. कमलनथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही किसानों की कर्ज माफी के फैसले पर हस्‍ताक्षर कर दिए हैं. मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने शपथग्रहण के तुरंत बाद कर्जमाफी के फैसले पर हस्‍ताक्षर किए. कांग्रेस ने इन चुनावों में वादा किया था कि वह जीतने के बाद किसानों का कर्ज माफ करेगी. यहां तक कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में इस मुद्दे को सबसे प्रमुखता से उठाया था.




मध्‍यप्रदेश में इस फैसले के बाद कि‍सानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा. इस फैसले के तहत 31 मार्च 2018 तक के कर्ज माफ किए गए हैं. फैसले के अनुसार, राष्‍ट्रीय और सहकारी बैंकों से लि‍ए गए सभी कर्ज माफ किए गए हैं.


कर्जमाफी के बाद सीएम कमलनाथ ने कहा कि आज किसान कर्ज में पैदा होता है और कर्ज में मर जाता है. मध्‍यप्रदेश में 70 फीसदी आबादी कृष‍ि पर न‍िर्भर हैं. ऐसे में इस क्षेत्र में अगर तरक्‍की नहीं होगी तो प्रदेश की तरक्‍की नहीं होगी.

Next Story