Archived

मंदसौर में किसानों से मिलकर राहुल रो पड़े

मंदसौर में किसानों से मिलकर राहुल रो पड़े
x

मंदसौर (MP): आज से ठीक एक साल पहले मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिसिया गोलीबारी में मारे गये छह किसानों पर आज एक साल हो गया है. कड़ी सुरक्षा के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंदसौर पहुंच चुके हैं. जहां उन्होंने अपने कार्यक्रम की शुरुआत छह किसानों को श्रद्धांजलि देने के साथ की. कांग्रेस मारे गये किसानों को शहीद बता रही है.


कांग्रेस ने कहा, ''मंदसौर में बीजेपी सरकार के इशारे पर किसानों की बर्बर हत्या और दमन को एक साल हो गया. किसानों और उनके परिवारों को न्याय देना तो दूर, उन लोगों के खिलाफ कोई प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हुई, जिन्होंने अपना वाजिब हक मांग रहे किसानों का सीना गोलियों से छलनी कर दिया.''




राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मंदसौर गोलीकांड के एक साल बाद भी जाँच आयोग की रिपोर्ट नहीं आई है. शहीद किसानों के परिवार न्याय का इंतज़ार कर रहे हैं. अपने परिजनों को खोने का दर्द मैं जानता हूं. राहुल किसानों से मिलते समय भावुक हो गये. माहौल ही कुछ ऐसा था जिस भी मृतक के परिजनों से मिलते उसी के परिजन रो पडते थे.



Next Story