
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- मोदी लहर पहले कहर और...
मोदी लहर पहले कहर और अब जहर बन गई है - नवजोत सिद्धू

शब्द बाण और अपने धारदार भाषण के नाम पर पहचान बनाने वाले कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने मध्य प्रदेश की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी लहर अब कहर बन गई है. जहर बन गई है. क्योंकि अभी ये सरकार और मोदी साहब सिर्फ पूंजीपतियों की कठपुतली बनकर रह गये है.
खास बात यह है कि सियासी खेल में सिद्धू स्टार प्रचारक की भूमिका में होते हैं. उनके शानदार भाषण शैली के कारण उनके अभियान को खुशियां मिलती हैं. लोगों का बड़ा जमावड़ा भी होता है किसी की तारीफ करते हैं तो सम्मान देते हैं और जब हमलावर होते हैंबखिया उधेड़ देते है. पीएम मोदी को लेकर कुछ समय पहले तक शहर शहर घूम कर पीएम मोदी और बीजेपी के लिए माहौल तैयार करते थे तब उनकी तारीफ़ के पुल बांधते थे अब उनकी बखिया उधेडने का अकाम करते है.
कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में रैली करने पहुंचे सिद्धू ने कहा मेरे पाकिस्तान दौरा करने पर सवाल खड़े किए गए साथ ही राफेल सौदे को लेकर भी सवाल उठाया. मेरा मिलन रंग लाया जिससे कम से कम 15 सोलह करोड़ लोगों के लिए अमृत सिद्धि हुई.क्योंकि कम से कम राफेल डील नहीं हुई.