
Archived
सुरक्षाकर्मी को 'थप्पड़' जड़ने पर सीएम शिवराज ने दी अजीब सफाई!
Arun Mishra
17 Jan 2018 8:41 PM IST

x
CM शिवराज ने अपने अंगरक्षक को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाले वीडियो पर सफाई दी है..
भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने अंगरक्षक को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाले वीडियो पर सफाई दी है। सीहोर जिले में अंत्योदय मेले में किसानों को भावांतर राशि जारी करने के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा सीधे तौर पर तो 'थप्पड़' कांड का जिक्र नहीं किया, लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने सब कुछ कह दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'यदि कोई कोई सुरक्षा कारणों से रोक देगा। मैं सुरक्षाकर्मियों के हाथ पकड़कर कहता हूं कि आने दो मेरे पास। मैं इनके मिले बगैर नहीं रह सकता हूं। इसलिए तो मैं मुख्यमंत्री हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा, 'मेरे मित्र हैं। घनघोर परिश्रम करते हैं। पसीना बहाते हैं। वो मेरी चिंता करते हैं। मेरी सुरक्षा की चिंता करते हैं। वो चिंता करते हैं कि मुख्यमंत्री को कुछ हो नहीं जाए। जब मैं देखता हूं कि कोई मां, बुजुर्ग या बीमार मिलने आ रहा है। तो मैं जनता में घुस जाता हूं। मैं जानता हूं उन्हें (सुरक्षाकर्मियों) को तकलीफ होती है। वो कहते हैं आप भीड़ में घुस जाते हो। आपकी जिंदगी को खतरा हो सकता है। मैं कहता हूं कि जनता ही मेरी जिंदगी है। अपनी जिंदगी से दूर रहकर कोई कैसे जिंदा रह सकता है।'
Next Story