भोपाल

मध्यप्रदेश हनी ट्रैप मामले में नया मोड़, युवती से क्यों मिलने पहुंचा ये कांग्रेसी नेता!

Special Coverage News
26 Sept 2019 12:05 PM IST
मध्यप्रदेश हनी ट्रैप मामले में नया मोड़, युवती से क्यों मिलने पहुंचा ये कांग्रेसी नेता!
x

मध्य प्रदेश में धरे गए हनी ट्रैप गैंग से पुलिस की पूछताछ में एक के बाद एक अनेक चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। गिरोह से बरामद हार्ड डिस्क, लैपटॉप्स, मोबाइल फोन्स और अन्य डिवाइसेस से अब तक चार हजार से ज़्यादा अश्लील वीडियो और ऑडियो चेटिंग्स बरामद हो चुकी हैं। इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के एक बड़े नेता ने इंदौर पहुंचकर हनी ट्रैप के आरोप में सीखचों के पीछे क़ैद पूरे गोरखधंधे की मास्टर माइंड युवती से मुलाक़ात करने की कोशिश की है। हालाँकि इस नेता की युवती से मुलाक़ात नहीं हो सकी लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि यह नेता, इस आरोपी युवती से मिलने आख़िर क्यों पहुंचा था...?

बता दें कि, अब तक की जांच में हनी ट्रैप गैंग के तार चार सूबों से जुड़े होने के पुख्ता प्रमाण जांच दल को मिल चुके हैं। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में गैंग द्वारा जिस्मफरोशी के दौरान ख़ुफ़िया कैमरों और मोबाइल फ़ोन के माध्यम से नेताओं तथा अफ़सरों को आपत्तिजनक हालातों में क़ैद किया गया है। बाद में इन्हीं आपत्तिजनक वीडियोज और अश्लील चैटिंग (वीडियो के अलावा रिकॉर्डेड फ़ोन कॉल्स, एसएमएस और व्हाट्सएप चैटिंग) का डर दिखाकर इन्हें ब्लैकमेल किया गया।

जांच दल से जुड़े सूत्रों की मानें तो पचास से ज़्यादा नामी-गिरामी और बड़े ओहदे वाले अधिकारियों के हम-बिस्तर होते वीडियो इस गैंग ने कई-कई एंगलों से बनाये। क़रीब 100 नेताओं (छोटे और बड़े लीडरों) के ऐसे ही अश्लील वीडियोज कैमरों में क़ैद किये गये।

गैंग में शामिल लड़कियां अपनी अदाओं के जरिये पहले इन्हें (नेता और अफ़सरों) पूरी तरह से अपनी 'गिरफ्त' में लिया करती थीं, और 'विश्वास' जीत लेने के बाद अश्लील वीडियो बनाये जाते थे।

चूंकि नेता और अफ़सरों को गैंग के इरादों की जरा भी भनक नहीं लग पाती थी, लिहाजा वह अपने मोबाइल फ़ोन (सरकारी और अपने निजी नंबरों) से बेधड़क अश्लील मैसेज, फ़ोटोज, चुटकले तथा सेक्स से जुड़े अनुभव खुलकर गैंग की युवतियों से शेयर किया करते थे।

पूर्व सीएम, पूर्व राज्यपाल के भी वीडियो!

सूत्रों के मुताबिक़, जांच दल इस गैंग से एक पूर्व राज्यपाल, एक पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा दर्जनों स्थापित नेताओं के अश्लील वीडियोज और अश्लील ऑडियो चैटिंग बरामद कर चुका है। एक राज्य के मौजूदा मुख्य सचिव के गैंग की सदस्य के साथ हम बिस्तर होते नग्न वीडियोज भी जांच दल को मिल जाने की सुगबुगाहट है। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

गैंग ने काफ़ी संख्या में बड़े व्यापारियों को भी हनी ट्रैप में फांस रखा था। गैंग की कुछ और फ़रार सदस्यों की पुलिस को तलाश है। माना जा रहा है कि इनके मिलने के बाद अश्लील वीडियो और चैट का आंकड़ा छह हजार तक पहुंच जायेगा। जांच दल फ़रार आरोपियों के फ़ोन नंबरों से जुड़ा ब्यौरा जुटा रहा है।

इस बीच महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अभय सालूंके की 'गतिविधियों' से जांच दल के कान खड़े हो गये हैं। सालूंके इंदौर पहुंचे थे और उन्होंने गैंग की एक मास्टरमाइंड युवती से मुलाक़ात का प्रयास किया हालाँकि युवती से सालूंके की मुलाकात नहीं हो सकी।

Next Story