भोपाल

सतना में सीएम शिवराज की सभा से पहले एससी एसटी एक्ट को लेकर सवर्णों ने किया ववाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

Special Coverage News
18 Sept 2018 6:15 PM IST
सतना में सीएम शिवराज की सभा से पहले एससी एसटी एक्ट को लेकर सवर्णों ने किया ववाल, पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज
x

सतना में एससी-एसटी एक्ट के विरोध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को काले झंडे दिखाने और घेरने की कोशिश में सवर्ण समाज और पुलिस के बीच जमकर नोंक झोंक हुई। विरोध कर रहे लोगों ने सभास्थल बीटीआई ग्राउंड में मुख्यमंत्री के काफिले का घेराव करते हुए उग्र प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा।


शिवराज सतना में पिछड़ा वर्ग महाकुंभ सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। विरोध कर रहे सर्व समाज के लोगों ने उनको काले झंडे दिखाने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो वह उग्र हो गए। भाजपा ओबीसी वर्ग को साधने के लिए यहां पर पिछड़ा वर्ग महाकुंभ का आयोजन कर रही है। वहीं, एससी-एसटी एक्ट को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए, इसके बावजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया।


ओबीसी महाकुंभ को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई। सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो एएसपी 17 डीएसपी 25 टीआई सहित 1000 पुलिस बल तैनात किया है। सर्व समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम का विरोध करने की चेतावनी दी थी। एट्रोसिटी एक्ट को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट पर है। कार्यक्रम में सागर, जबलपुर और छिड़वाड़ा से एसएएफ की एक-एक बटालियन भी तैनात की गईं हैं।

Next Story