
Archived
रेलवे जंक्शन इटारसी के रैलवे प्लेटफार्म नं 1 पर लगी भीषण आग
शिव कुमार मिश्र
8 May 2018 5:26 PM IST

x
इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी भीषण आग.
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य रेलवे जंक्शन इटारसी के रैलवे प्लेटफार्म नं 1 पर लगी भीषण आग। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसपास की जगह को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही प्लेटफार्म नंबर1 पर अफरा-तफरी मच गई।
बताया जा रहा है कि यह घटना एक्सप्रेस फ़ूड के स्टॉल के पास की है। भीषण आग लग जाने से करोडों का नुकसान हो गया। यह आग किसी खानपान के रसोईघर से लगने की अशंका जताई जा रही है। घटना के करीब आधा घंटे बाद नगरपालिका इटारसी की दमकल पहुंची पर आग इतनी विकराल थी की एकदमकल के पानी का कोई असर नहीं हुआ।मौके पर आर्डिनेंस फैक्ट्री, सीपी, और होशंगाबाद की दमकल हेतु खबर की जा चुकी है।
फायर ब्रिगेड मौके पर मौजूद और साथ ही अधिकारी भी मोर्चा संभाल चुके हैं, खबर लिखे जाने तक फायर ब्रिगेड आग बुझाने का काम कर रही थी। आग की सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी, आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस इटारसी सब मौके पर मौजूद हैं। आग की भयानकता को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर 1 खाली करवाया जा चुका है। आग को रेलवे अपने साधनों से बुझाने का प्रयास कर रही हैं।
Next Story