Archived

एमपी: राकेश सिंह बने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, सीएम शिवराज ने दी बधाई

Arun Mishra
18 April 2018 3:33 PM IST
एमपी: राकेश सिंह बने बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, सीएम शिवराज ने दी बधाई
x
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें, तो इस निर्णय के पीछे बीते विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी को मिली हार है. इसके बाद से ही पार्टी अध्यक्ष को बदलने की चर्चा चल रही थी.
भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए जबलपुर से सांसद राकेश सिंह के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर सांसद राकेश सिंह को अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है.

मंगलवार को देर रात तक चली बैठक में राकेश सिंह का नाम अध्यक्ष पद के लिए तय कर दिया गया था. बुधवार को इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है. गौरतलब है कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान ने मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को फोन कर प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त करने के लिए कहा था. सीएम चौहान ने मीडिया से बात करते हुए इस्तीफे की पुष्टि भी की थी. बताया जा रहा है कि नंदकुमार चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी अपना इस्तीफा भेज दिया था.
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव चुनाव होने हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बदलने के इस फैसले को लेकर कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें, तो इस निर्णय के पीछे बीते विधानसभा उपचुनावों में बीजेपी को मिली हार है. इसके बाद से ही पार्टी अध्यक्ष को बदलने की चर्चा चल रही थी. इसी बीच तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार ने खुद ही पद से हटने की इच्छा जता दी थी.
वहीं, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष अशोक परनामी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष अशोक परमानी ने किस वजह से इस्तीफा दिया है इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेज दिया है.
Next Story