भोपाल

कांग्रेस के बागी विधायक बीजेपी में शामिल

Shiv Kumar Mishra
21 March 2020 5:56 PM IST
कांग्रेस के बागी विधायक बीजेपी में शामिल
x

बेंगलुरु में 12 दिन से ठहरे कांग्रेस के बागी सभी 21 पूर्व विधायक शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए। बिसाहूलाल साहू ने पहले ही भाजपा जॉइन कर ली थी। ये सभी नेता बेंगलुरु से दिल्ली पहुंचे थे। पहले इन नेताओं से बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुलाकात की।

इसके बाद उन्हें दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर लेकर पहुंचे। इस दौरान सिंधिया के अलावा कैलाश विजयवर्गी, नरेंद्र तोमर, धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। संभावना है कि सभी नेताओं की आज अमित शाह भी औपचारिक मुलाकात हो सकती है। इसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।

Next Story