Archived

अभी अभी: भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 13 घायल

अभी अभी: भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, 13 घायल
x
तभी तुतीकोरिन के थलवईपुरम इलाके में उनका वाहन नेशनल हाइवे पर एक पुल से जा भिड़ा.
अब बड़ी खबर तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले आ रही है, जहाँ देर रात हुए हो गई, वहीं 13 लोग घायल हुए हैं. मृतकों में छह लोग मध्य प्रदेश से थे.

मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग एक प्राइवेट वैन के जरिये मदुरई से कन्याकुमारी जा रहे थे. तभी तुतीकोरिन के थलवईपुरम इलाके में उनका वाहन नेशनल हाइवे पर एक पुल से जा भिड़ा.

यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 महिलाओं और 4 पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं हादसे में घायल हुए 13 लोगों को तिरुनेलवेली के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज किया है और फिलहाल हादसे के पीछे के कारणों की तफ्तीश कर रही है.
Next Story