भोपाल

इंदौर के चर्चित हत्त्याकांड के आरोपी रोहित सेठी का पेशी के दौरान शिमला की होटल में माशूका के इस वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप

Special Coverage News
9 Sept 2019 10:12 AM IST
इंदौर के चर्चित हत्त्याकांड के आरोपी रोहित सेठी का पेशी के दौरान शिमला की होटल में माशूका के इस वीडियो वायरल होने से मचा हड़कंप
x
गुना जेल अधीक्षक ने आनन फानन में सेंट्रल जेल कराया ट्रांसफर.

इंदौर के चर्चित हत्त्याकांड के प्रमुख आरोपी को सेंट्रल जेल ट्रांसफर किया गया. इसके पीछे का कारण पता करने से मालूम हुआ कि पेशी के दौरान शिमला की होटल में माशूका के वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. तो गुना जेल अधीक्षक ने आनन फानन में सेंट्रल जेल ट्रांसफर करा दिया.

मिली जानकारी अनुसार गुना जेल के अधीक्षक के द्वारा इस हेतु जेल प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया था. जिसमे सुरक्षा का हवाला देते हुए प्रदेश की किसी भी जेल में शिफ्ट करने का लिखा गया था. पत्र के आधार पर जेल डीजी ने रोहित सेठी को भोपाल जेल ट्रांसफर किये जाने के निर्देश दिए है. बताया जाता है कि कल रविवार को कड़ी सुरक्षा के वीच उसे भोपाल सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया गया है.

यहां आप को बतादे की रोहित सेठी एसआर ग्रुप के डायरेक्टर है और पेसो के लेंन देन के विवाद के चलते संदीप अग्रवाल की हत्त्या करवाने के आरोप में जेल में है. इस हाईप्रोफाइल मर्डर में सुपाड़ी देकर करके शूटर का इस्तेमाल किया गया था.

यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि रोहित सेठी पर कई ओर मामले भी अन्य प्रदेशों की न्यायालय में प्रचलित है,जिसकी पेशी के दौरान एक वीडियो वायरल होने से खुलाशा हुआ था कि पुलिस कस्टडी के दौरान रोहित सेठी शिमला की होटल में माशूका के साथ रुकते थे. दौरान पुलिस उसे सिक्युरिटी देती थी,जिसके एवज में उन्हें मोटी रकम मुहैया होती थी. हालांकि इस मामले में ग्वालियर पुलिस के सात जवान सस्पेंड किये गए है ओर जांच की जा रही है.

Next Story