Archived

पुलवामा में शहीद हुए मध्यप्रदेश के इकराम समले को शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजली

पुलवामा में शहीद हुए मध्यप्रदेश के इकराम समले को शिवराज सिंह ने दी श्रद्धांजली
x

भोपाल: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ कैंप पर हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजली देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने शहीदों में शामिल नसरूल्लागंज (सीहोर) के इकराम समले के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना व्यक्त की है. पीड़ा की इस घड़ी में पूरा मध्यप्रदेश आपके साथ है.


इकराम समले ने आज आतंकियों से लोहा लेते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल केंप पर शहीद हो गये. पुलवामा में चार जवान शहीद हो गये है. जिनमे एक मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के नसरूल्लागंज के इकराम समले भी है. जैसे इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उनके होश उड़ गये.

Next Story