भोपाल

एडीजी राजीव टंडन के सरकारी बंगले पर सिपाही ने की आत्महत्या!

Special Coverage News
5 Oct 2019 3:56 PM IST
एडीजी राजीव टंडन के सरकारी बंगले पर सिपाही ने की आत्महत्या!
x

भोपाल। राजधानी भोपाल के चार इमली स्थित एडीजी के बंगले पर तैनात एक पुलिस जवान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। ​आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किस वजह से खाकी के रखवाले ने अपनी जिंदगी से मुंह मोड़ लिया.

क्या उसे अधिकारियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था. या वह लंबी ड्यूटी, तनाव, और पारिवारिक समस्या से जूझ रहा था.कोई और रास्ता न मिलने पर मौत को गले लगाना ही समस्या का हल समझा। खैर यह सब हबीबगंज थाने की पुलिस जांच के बाद बताएगी।

जानकारी के अनुसार, नरवहादुर चार इमली स्थित एडीजी राजीव टंडन के सरकारी बंगले पर पर तैनात था। उसने बंगले के बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची हबीबगंज थाना पुलिस ने मृग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है जिससे मौत के कारणों का पता चलता। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story