भोपाल

लड़की को सबके सामने घसीटा, तमाशबीन आंखें फाड़े चुपचाप देखते रहे, वीडियो देखकर हैरान रह जायेंगे!

Special Coverage News
4 Sept 2018 1:15 PM IST
लड़की को सबके सामने घसीटा, तमाशबीन आंखें फाड़े चुपचाप देखते रहे, वीडियो देखकर हैरान रह जायेंगे!
x

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में सबके सामने एक लडकी को कुछ गुंडे मवाली अगवा करके ले गए और मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने देखते रहे. जबकि उस घटना स्थल से महज सौ मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी थी.


मध्यप्रदेश में कोर्ट ने बीते दिनों में सख्ती दिखाते हुए इस तरह के मामलों में ताबड़ तोड़ फैसले सुनाये जिसमें कि कई केसों में फांसी की सजा भी सुनाई गई. लेकिन इस सजा के वावजूद भी अपराधयों पर कोई शिकंजा कसता नजर नहीं आ रहा है. उनेक हौसले बढ़ते नजर अ रहे है.



Next Story