भोपाल

उमा भारती ने प्रियंका को बताया चोर की पत्नी!

Special Coverage News
16 April 2019 7:30 PM IST
उमा भारती ने प्रियंका को बताया चोर की पत्नी!
x

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक रैली के दौरान प्रेस वार्ता करते हुए पत्रकार के सवाल का जबाब देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी एक चोर की पत्नी है क्या कहें उसके बारे में. उनका मोदी की हार जीत का कोई वासता नहीं है.


मंत्री उमा भारती ने से जब पत्रकार ने सवाल किया कि क्या प्रियंका गाँधी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी तो क्या रहेगा. तो उन्होने कहा कि एक चोर की पत्नी क्या कर पाएंगी. अब बयांबानजी में एक और नाम जुड़ जाएगा. इस तरह की बयान बाजी पर अब भी लगाम लगती नजर नहीं आती है. उमा भारती ने रोबर्ट बढेरा को भी चोर बताया है.


बता दें कि चुनाव आयोग के शिकंजा कसने के बाद भी अभी भी कोई रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार बेरोकटोक लोग बोलते जा रहे है. अब सिद्धू ने भी गलत बयान दिया है. इसके बाद गुड्डू पंडित ने भी गलत बयान दिया है.

Next Story