छतरपुर

अवैध सागौन फर्नीचर का निर्माण करने पर वन विभाग ने मारा छापा

Desk Editor
6 Aug 2022 1:18 PM GMT
अवैध सागौन फर्नीचर का निर्माण करने पर वन विभाग ने मारा छापा
x

छतरपुर जिला के बिजावर वन परिक्षेत्रा अधिकारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड नं 13 जेल मुहल्ले के एक घर में अवैध सागौन के फर्नीचर का निर्माण किया जा रहा है। जिस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन परिक्षेत्रा अधिकारी ए के तिवारी द्वारा अपने अधीनस्थ अमले को लेकर उक्त घर पर छापामारी की गई

जहां से 16 नग अवैध सागौन चिरान जिसकी कीमत लगभग दस हजार रुपए आंकी गई है मौके से अर्ध निर्मित फर्नीचर एवं फर्नीचर बनाने के विभिन्न औजारों की जप्ती करने में सफलता पाई है।

छापामारी के दौरान मौका देखकर आरोपी कल्लू कोरी मौके से फरार हो गया। जिसकी खोज की जा रही है। और वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कारवाई कर न्यायालय में चालान पेश करने की बात कही गई है।

Next Story