ग्वालियर

दतिया: रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत 22 घायल, रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे दर्शन करने

Special Coverage News
30 Oct 2019 12:50 PM IST
दतिया: रतनगढ़ माता मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 4 की मौत 22 घायल, रतनगढ़ माता मंदिर जा रहे थे दर्शन करने
x

दतिया. जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली मंगलवार देर रात अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार 4 महिलाओं की मौत हो गई,जबकि 22 अन्य घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के लिधौरा गांव के रहने वाले हैं, जो रतनगढ़ माता मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।

दतिया जिले के रतनगढ़ गांव में स्थित माता के मंदिर में दीपावली की दोज पर विशेष दर्शन व पूजन हर साल किया जाता है। दूर-दूर से लोग यहां आकर मन्नत मांगने तथा पूरी होने पर पूजन करते हैं। लिधौरा गांव के ग्रामीण भी माता के दर्शन के लिए मंगलवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर निकले थे।

पंडोखर थाना क्षेत्र के समथर तिराहे के समीप ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में सुमन (56), इमरतबाई (50) क्रांति (40) और राजकुमारी (60) की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 22 लोग घायल हैं, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

Next Story