Archived

मध्य प्रदेश: खंडवा में जल महोत्सव में भीषण आग, सीएम के निकलते ही लगी आग, आधा दर्जन टेंट जलकर खाक

Arun Mishra
16 Oct 2017 10:05 AM IST
मध्य प्रदेश: खंडवा में जल महोत्सव में भीषण आग, सीएम के निकलते ही लगी आग, आधा दर्जन टेंट जलकर खाक
x
मध्यप्रदेश के खंडवा में रविवार को 'जल महोत्सव' के पहले ही दिन सैलानियों के लिए बनाए गए टेंट में भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त टैंट में कोई मौजूद नहीं था. आग में करीब आधा दर्जन टैंट जलकर स्वाहा हो गए.
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. खासी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. पूरे एरिया की बिजली भी इस दौरान बंद कर दी गई थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है.
हादसा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दौरे के कुछ घंटे बाद ही हुआ. जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री ने भी घटना स्थल का दौरा किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.
रविवार से शुरू हुआ यह महोत्सव ढाई महीने तक चलेगा, इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी यहां रुकेंगे.
Next Story