इंदौर

VIDEO : मंच पर चढ़ने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे, पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव

Arun Mishra
26 Jan 2020 2:40 PM IST
VIDEO : मंच पर चढ़ने को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चले लात-घूंसे, पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव
x
यह घटना अब तब हुई जब इंदौर के पार्टी दफ्तर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम कमलनाथ झंडारोहण करने वाले थे. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है.

इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर गांधी भवन में पार्टी के दो नेता भिड़ गए. यह घटना अब तब हुई जब इंदौर के पार्टी दफ्तर पर गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम कमलनाथ झंडारोहण करने वाले थे. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है.

बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता देवेंद्र सिंह यादव और चंदू कुंजीर आपस में भिड़ गए. वीडियो में दिख रहा है कि चंदू कुंजीर ने देवेंद्र सिंह यादव को थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद पुलिस को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा.



आपको बता दें कि जहां यह घटना हुई वहां खुद सीएम कमलनाथ ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचे थे. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार शाम ही इंदौर पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि सीएम के पहुंचने पर कुंजीर 10 से 15 लोगों को लेकर मंच पर पहुंचने लगे. यादव ने उन्हें ऐसा करने से रोका जिसके बाद विवाद हो गया. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हो सका.

Next Story