मध्यप्रदेश

उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कम किया 15 किलो वजन, नितिन गडकरी से मांगे 15 हजार करोड़ रु., मिला था ये चैलेंज

Arun Mishra
12 Jun 2022 5:27 AM GMT
उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया ने कम किया 15 किलो वजन, नितिन गडकरी से मांगे 15 हजार करोड़ रु., मिला था ये चैलेंज
x
नितिन गडकरी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उज्जैन के सांसद ने अपना वजन 15 किलोग्राम कम कर लिया है.

नितिन गडकरी के चैलेंज को स्वीकार करते हुए उज्जैन के सांसद ने अपना वजन 15 किलोग्राम कम कर लिया है. उन्होंने गडकरी जी से 15 हजार करोड़ रुपये की उम्मीद की है. लगभग 3 महीने के अंदर 15 किलो किया कम

15,000 करोड़ रुपये मांगने का हकदार

मध्यप्रदेश के उज्जैन संसदीय सीट से भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया इन दिनों अपनी फिटनेस पर काफी काम कर रहे हैं. दरअसल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने उसने कहा था कि अगर फिरोजिया निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए पैसे चाहते हैं तो वे जितना किलोग्राम वजन घटाएंगे उन्हें उतना बड़ा पैकेज दिया जाएगा. गडकरी ने कहा था कि 1 किलोग्राम वजन कम करने पर एक हजार करोड़ रुपये का पैकेज मिलेगा जो अनिल फिरोजिया अपने संसदीय क्षेत्र में विकास कार्यों पर खर्च कर सकते हैं. सांसद का दावा है कि उन्होंने 15 किलोग्राम वजन कम कर लिया है.

22 फरवरी में की थी घोषणा

वजन कम करने की चुनौती इस साल फरवरी में तब शुरू हुई जब गडकरी ने उज्जैन के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए "फंड फॉर फ्लैब" का वादा किया था. जिसमें कुछ परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई थी

पहली बार सांसद बने फिरोजिया ने कहा, गडकरी जी ने मुझे फिट होने के लिए प्रेरित किया और फरवरी में यह घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि गडकरी जी मेरे द्वारा कम किए गए वजन के प्रति किलोग्राम पर विकास कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये आवंटित करेंगे. मैंने उनकी बात मानी और पिछले 3.5 महीनों में 15 किलोग्राम वजन कम किया है.

Next Story