मध्यप्रदेश

बड़ी खबर : सड़क दुर्घटना में पंच जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 की मौत

Arun Mishra
22 Jun 2020 10:23 AM IST
बड़ी खबर :  सड़क दुर्घटना में पंच जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 की मौत
x
बाकी चारों मृतक इंदौर के एक ही परिवार के हैं.

गुना : मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है. राजगढ़ ज़िले में NH-52 पर भीषण सड़क हादसे में पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी सहित 5 लोगों की मौत हो गयी. बाकी चारों मृतक इंदौर के एक ही परिवार के हैं. पति-पत्नी और उनके दोनों बेटों की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महंत गिरी अपने साथियों के साथ अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे.

राजगढ़ ज़िले में NH-52 पर सारंगपुर के पास वैगनार और इनोवा की भीषण ज़बरदस्त टक्कर में 5 लोगों की मौत और 4 लोग घायल हो गए. बायपास के पास वैगनार कार और इनोवा गाड़ी में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि वैगनार के परखच्चे उड़ गए. वैगनार गाड़ी में इंदौर का यादव परिवार सवार था जो गुना से वापस अपने घर इंदौर लौट रहा था. चारों की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतकों के नाम अमर सिंह, उनकी पत्नी सिया दुलारी, बेटा शैलेष (25 साल) और मोहित (14 साल) हैं. दूसरी ओर, इनोवा गाड़ी में सवार पंच दसानन जूना अखाड़ा के अध्यक्ष महंत सोमेश्वर गिरी अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे थे. दुर्घटना में उनके साथी घायल हो गए.

तेज़ आवाज़ सुनकर घटनास्‍थल की ओर भागे लोग

गाड़ियों की टक्कर इतनी ज़ोर से हुई कि ज़बरदस्त धमाके की आवाज़ दूर तक सुनी गयी. आवाज़ सुनते ही आसपास के इलाके के लोग और सड़क से गुजर रहे राहगीर फौरन मदद के लिए मौके की ओर भागे. सूचना मिलते ही सारंगपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गयी औऱ बाकी 5 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हो गयी. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.जूना अखाड़ा के संत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां रफ्तार में थीं.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story