मध्यप्रदेश

एमपी: भाजपा विधायक पत्नी सहित कोरोना संक्रमित, कल ही राज्यसभा चुनाव में किया था मतदान

Arun Mishra
20 Jun 2020 3:56 PM IST
एमपी: भाजपा विधायक पत्नी सहित कोरोना संक्रमित, कल ही राज्यसभा चुनाव में किया था मतदान
x
यह खबर फैलने के बाद सियासी हलके में हड़कंप मच गया है।

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश की जावद विधानसभा से बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। बता दें कि सकलेचा ने कल भोपाल स्थित विधानसभा में राज्यसभा के लिए मतदान किया था। यह खबर फैलने के बाद सियासी हलके में हड़कंप मच गया है।



बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक की पत्नी भी कोरोना पाज़िटिव पाई गई हैं। विधायक के मुताबिक कल वोटिंग के बाद उन्होंने एक प्राइवेट लैब में कोविड-19 टेस्ट कराया था। कल रात साढे दस बजे उनकी कोरोना रिपोर्ट आई।

Next Story