
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- भू-माफिया पर भारी पड़ी...
भू-माफिया पर भारी पड़ी ये लेड़ी 'सिंघम', खुद JCB-ट्रैक्टर चला सरकारी जमीन को छुड़ाया

मध्य प्रदेश के गुना में उस समय सभी हैरान रह गए, जब महिला एडीएम शिवानी गर्ग ने खुद जेसीबी और ट्रैक्टर चलाकर सरकारी जमीन को भू-माफिया के चंगुल से छुड़वा दिया.
दरअसल सूबे की कमलनाथ सरकार ने राज्य में भू-माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसा हुआ और उनसे जमीन छुड़ाने का काम बहुत जोरो पर चल रहा है. सरकार ने अधिकारियों को भू-माफियाओं से जमीन छुड़ाने के लिए फ्री-हैंड दिया हुआ है.
ऐसी ही नगर पालिका के आमोद पार्क की एक जमीन पर काफी समय से भू-माफिया का कब्जा था. यहां की 50 बीघा जमीन पर एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल का परिवार पिछले 35 साल से खेती कर रहा था. इस जमीन की कीमत 15 करोड़ रुपए है.
शिवानी ने बताया कि जमीन पर कब्जा करने वाले लोग प्रशासन को धमकी दे रहे थे, लेकिन हमने जमीन छुड़ाने के लिए ऑपरेशन चलाया और कामयाब हुए.
रिपोर्ट्स के अनुसार, शिवानी गर्ग ने खुद जीसीबी और ट्रैक्टर चलाकर 50 बीघा जमीन की फसल को नष्ट कर दिया. शिवानी गर्ग ने इस कार्य को बहुत ही निडरता के साथ अंजाम दिया. इस दौरान काफी संख्या में सुरक्षा बल मौके पर मौजूद रहा.




