
- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP हनी ट्रैप केस का...
MP हनी ट्रैप केस का आरोपी जीतू सोनी गुजरात से गिरफ्तार, 45 मामले हैं दर्ज

मध्य प्रदेश के इंदौर से लंबे समय से फरार चल रहे जीतू सोनी (Jeetu Soni) को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. जीतू सोनी पर मानव तस्करी, दुष्कर्म और अपहरण समेत कई मामले दर्ज हैं.
इंदौर के उप पुलिस महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा ने रविवार को बताया कि इंदौर की पुलिस ने जीतू सोनी को गुजरात से गिरफ्तार किया है और पुलिस उसे इंदौर ले आई है. वह लंबे अरसे से फरार चल रहा था. सोनी पर अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं.
एक लाख 60 हजार से भी ज्यादा का इनाम था घोषित
पुलिस के अनुसार जीतू सोनी पर इंदौर के अलग-अलग थानों में 45 मामले दर्ज हैं और उस पर एक लाख 60 हजार से भी ज्यादा का इनाम घोषित किया गया था. अपने काले कारनामों के जरिए उसने इंदौर में अब तक अरबों रुपये की संपत्ति बनाई है.
जीतू इंदौर में सांझा लोकस्वामी अखबार चलाता था जिसमें वह खबरों के जरिए लोगों को ब्लैकमेल कर उनसे बड़ी रकम वसूलने की कोशिश करता था. इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने प्रेस कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित उसके दफ्तर सांझा लोकस्वामी को भी तोड़ने का आदेश दिया था.
महिलाओं को रखता था बंधक बनाकर
मालूम हो कि MP में इससे पहले की कमल नाथ सरकार के समय जीतू सोनी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए थे. उसके होटल में बड़ी संख्या में महिलाओं को बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हें मुक्त कराया गया था. उसके बाद से वह फरार चल रहा था, तब से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी.




