मध्यप्रदेश

कुदरत का करिश्मा एक साथ तीन नवजात शिशुओं को दिया जन्म, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित

Desk Editor
2 Sept 2022 1:24 PM IST
कुदरत का करिश्मा एक साथ तीन नवजात शिशुओं को दिया जन्म, जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित
x

मध्यप्रदेश के राजगढ जिले के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़ुरावर में कुदरत का एक अनोखा नजारा देखने को मिला हे, जंहा पर एक महिला ने एक साथ तीन नवजात शिशुओं को जन्म दिया,मामला है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़ुरावर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानपिचोड़ी की रहने वाली सीमा पति राकेश शर्मा को हाई रिक्स ए.एन.सी होने के कारण बाहर प्रसव कराने की सलाह परिजनों को पहले ही डॉ नरेश गवली द्वारा ए एन सी चेकअप के दौरान हायर सेंटर पर भोपाल प्रसव कराने की दे दी गई थी

, पर आज महिला को प्रसव पीड़ा प्रारंभ हुई तो महिला के परिजन 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र क़ुरावर में शाम 4:35 बजे भर्ती कराने हेतु लेकर आए जहां ड्यूटी पर मौजूद एन एम मालती सेन के द्वारा प्रसूता की पांच बजे सुरक्षित डिलिवरी की गई ,जिसमें प्रसूता ने 3 नवजात शिशुओं को दस मिनिट के अंदर जन्म दिया


हाई रिस्क व एक साथ तीन शिशुओं के सुरक्षित प्रसव करने के लिये एनएम मालती सेन की सूझबूझ व कई सालों के अनुभव के चलते तीनो नवजात जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल है। एक साथ तीन बेटियों के जन्म व स्वस्थ होने पर परिवार जनों ने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए एनएम मालती सेन व स्टाफ को भी धन्यवाद दिया।


तो वही डॉ नरेश गवली ने नवजात शिशुओं के जन्म के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए जच्चा ओर बच्चा दोनों स्वस्थ्य व सुरक्षित डिलीवरी कराने पर डॉ गवली ने एनएम मालती सेन को बधाई दी,

जच्चा और बच्चा को स्वस्थ व सुरक्षित रखने में महिला स्वास्थ्य कर्मी एनएम मालती सेन के साथ शिला दांगी , शकुंतला वाल्मीकि का विशेष योगदान रहा, बहुत कम स्टॉप के साथ हमारी टीम जनता की सेवा में 24 घण्टे तत्पर है,आज जो डिलीवरी हुई हे इसने तीनो बच्चे और माँ सुरक्षित है ,इस डिलीवरी में हमारे स्टाफ का अहम योगदान रहा ,

Next Story