मध्यप्रदेश

राजनीती की भेट चढ़ी बेरछा गौशाला तड़प तड़प के मर रही गौ माता

Desk Editor
17 Sept 2022 2:09 PM IST
राजनीती की भेट चढ़ी बेरछा गौशाला तड़प तड़प के मर रही गौ माता
x

मध्यप्रदेश के नागदा से लगे गांव बेरछा में इन दिनों गौशाला राजनीति की पूरी तरह से भेट चढ़ रही है और भूख और प्यास के मारे दें रही है जान दरअसल गांव बेरछा में कमलनाथ सरकार द्वारा गौशाला का निर्माण कराया गया था और गोशाला का अध्यक्ष गोपाला पटेल को बनाया गया जब तक गोपाला पटेल अध्यक्ष थे तबतक तो सब ठीक चलता रहा चूंकी गोपाल पटेल कांग्रेस समर्थक थे

और जिसके बाद राजनीति के चलते गोपाल पटेल को अध्यक्ष पद से राजनीति दवाब के कारण हटा दिया गया और बीजेपी समर्थक जगदीश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया और जिसके बाद किसी ने भी गोशाला की तरफ ध्यान नहीं दिया गया अब गौ माता की हालत ये है की गौ माता देश में फैल रही लंपी वायरस की बीमारी के साथ भूख और प्यास से दम तोड रही है

Next Story