महाराष्ट्र

CoronaVirus : मुंबई में 53 पत्रकार निकले कोरोना पॉजिटिव

Arun Mishra
20 April 2020 2:40 PM GMT
CoronaVirus : मुंबई में 53 पत्रकार निकले कोरोना पॉजिटिव
x
महांराष्ट्र में 24 घंटे में 466 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप भारत समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 17 हजार से अधिक हो चुकी है और अबतक 543 लोगों की मौत हुई है. वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 24 लाख को पार कर चुका है. साथ ही अबतक 1 लाख 65 हजार से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हुई है.

मुंबई में 53 पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी आइसोलेशन में हैं. 171 पत्रकार जो फील्ड से रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिनमें फोटोग्राफर, वीडियो पत्रकार, और रिपोर्टर शामिल है, का सैंपल लिया गया था. पॉजिटिव पाए गए ज्यादातर पत्रकार asymptomatic (जिनमें कोई लक्षण न दिखें) हैं.


वहीं, चेन्नई के एक प्रमुख न्यूज चैनल के सब एडिटर कोरोना से संक्रमित पाया गया, उनके साथ ज्यादातर कर्मचारी संदिग्ध पाए गए. सरकार ने चैनल को सील कर दिया है. सभी को क्वारंटीन में रखा गया है, विशेष जांच की जा रही है.

महांराष्ट्र में 24 घंटे में 466 नए मामले सामने आए हैं. 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. महराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 4666 तक पहुंच चुकी है. मरने वालों का आंकड़ा 232 तक पहुंच चुका है. 9 मौत में से 7 लोगों की मौत मुंबई और 2 कि मालेगांव में मौत हुई है.

मुंबई में मरीजों का आंकड़ा 3,000 के पार पहुंच गया है. मुंबई में वायरस से मरने वालों की संख्या 139 हो गई है.

Next Story