
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- राहुल गांधी के खिलाफ...
राहुल गांधी के खिलाफ एक शख्स ने खोला मोर्चा, दर्ज करेगा मानहानि का केस

भारत बचाओ रैली के दौरान राहुल गांधी ने हर युवाओं में जोश भरा और अपने रेप इन इंडिया वाले बयान पर माफी नही मांगने पर अड़े हुए। वही वीर सावरकर को लेकर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हम नेहरू और गांधी का सम्मान करते हैं, उन्हें सावरकर का अपमान नहीं करना चाहिए. नेहरू-गांधी की तरह सावरकर ने भी देश के लिए अहम योगदान दिया है. वहीं वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने रविवार को कहा कि इस मुद्दे पर मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात करूंगा. रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस करने की बात कही है
रंजीत सावरकर ने कहा कि कोई भी उनके (वीर सावरकर) बारे में इतने असम्मानजक तरीके से बात नहीं करता है. राहुल गांधी की प्रतिक्रिया बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. वह इस तरह के बयान देने के आदी हो चुके हैं. उन्होंने बताया, 'जवाहरलाल नेहरू ने एक शिवाजी को लुटेरा बोला था, लेकिन उन्हें फिर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी पड़ी थी. वह (राहुल गांधी) अपने परिवार की गलतियों को बार बार दोहरा रहे हैं.'