महाराष्ट्र

'तुझे एके-47 से उड़ा दूंगा।।।' 'संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी? पुलिस में शिकायत दर्ज

Arun Mishra
1 April 2023 6:01 AM GMT
तुझे एके-47 से उड़ा दूंगा।।। संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी? पुलिस में शिकायत दर्ज
x
संजय राउत ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

महाराष्ट्र से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है. शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद संजय राउत ने पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है धमकी में?

मिल रही जानकारी के मुताबिक, संजय राउत को ये धमकी कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से मिली है. जान से मारने की धमकी मिलने के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपमानजनक धमकी भरे मैसेज में आरोपी ने संजय राउत को हिंदू विरोधी बताते हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूस वाला की तरह दिल्ली में हत्या करने का जिक्र किया है।

धमकी में क्या लिखा है...!!

तू दिल्ली में मिल, तुझे एके-47 से उड़ा दूंगा।तेरा भी मूसवाला की तरह हाल हो जाएगा।" ये सन्देश भेजा गया है। पुलिस ने मामले एक शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

Next Story