
Archived
किसानों की समस्या को लेकर धरना दे रहे बीजेपी के नेता यशवंत सिन्हा गिरफ्तार
शिव कुमार मिश्र
5 Dec 2017 3:32 PM IST

x
यशवंत सिन्हा , किसान , विदर्भ के किसान , भारतीय जनता पार्टी , पुलिस , गिरफ्तार , स्पेशल कवरेज न्यूज , स्पेशल कवरेज
भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा को महाराष्ट्र के अकोला में आज शाम उस समय पुलिस ने हिरासत में ले लिया जब वह विदर्भ क्षेत्र के किसानों के प्रति सरकार की 'बेरूखी' का विरोध कर रहे थे. मोदी सरकार की किसान विरोधी नीतियों और आर्थिक फैसलों का खुलकर विरोध करने वाले भाजपा नेता यशवंत सिन्हा को सोमवार को विदर्भ के अकोला जिले में गिरफ्तार कर लिया गया है. वे कपास उत्पादक किसानों के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे.
अकोला के जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कालासागर ने बताया, 'हमने बंबई पुलिस कानून की धारा 68 के प्रावधानों के तहत जिला कलेक्ट्रेट के बाहर करीब 250 किसानों के साथ सिन्हा को हिरासत में लिया.' आईपीएस अधिकारी ने कहा कि हिरासत में लिये गये लोगों को अकोला जिला पुलिस मुख्यालय मैदान ले लाया गया.
मुख्यालय के ग्राउंड में 5 घंटे से बैठाकर रखे गए सिन्हा ठिठुरती ठंडी से परेशान थे. उन्होंने कहा पुलिस अधिकारी से कहा, 'हम इंसान हैं कि जानवर. हमें यहां बैठाकर रखे हो हमारा कोई इंतजाम नहीं किया. अगर पांच मिनट के भीतर हमारी व्यवस्था नहीं की तो पूरी पुलिस लाइन जला दूंगा.'
सैकड़ों किसानों के साथ सिन्हा अकोला जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर कपास और सोयाबीन पैदा करने वाले किसानों के प्रति सरकार की कथित बेरूखी का विरोध कर रहे थे.
Next Story