महाराष्ट्र

LIVE : देवेंद्र फडणवीस का CM पद से इस्तीफे का ऐलान

Special Coverage News
26 Nov 2019 3:41 PM IST
LIVE : देवेंद्र फडणवीस का CM पद से इस्तीफे का ऐलान
x
देवेंद्र फडणवीस ने कहा, हमारे पास बहुमत नहीं है, इस्तीफा देने जा रहा हूं.

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.

अजित पवार ने मुझे सौंप दिया था इस्तीफा: देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस बोले कि अजित पवार ने कहा कि सरकार बनाने के लिए हम आपका साथ देंगे, ताकि स्थाई सरकार बन सके. लेकिन जब बहुमत साबित करने की बात आई तो अजित पवार ने मुझसे मिलकर कहा मैं गठबंधन जारी नहीं रख सकता और अलग होने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब हमारे पास बहुमत नहीं है.

नतीजे देख शिवसेना ने बदला रुख

देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. PC में फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया. हमने कभी भी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का वादा नहीं किया था, अमित शाह ने साफ किया था कि मुख्यमंत्री बीजेपी का ही होगा. सीटें देख कर शिवसेना ने अपना रुख बदल लिया था, हमसे बात करने की बजाय उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी से बात की.हमारे पास बहुमत नहीं है, इस्तीफा देने जा रहा हूं: सीएम

Next Story