Archived

खराब खाने की शिकायत पर होटल कर्मचारी ने ग्राहक से ऐसे लिया बदला, जानकर हैरान हो जाएंगे

आनंद शुक्ल
9 Nov 2017 2:49 PM IST
खराब खाने की शिकायत पर होटल कर्मचारी ने ग्राहक से ऐसे लिया बदला, जानकर हैरान हो जाएंगे
x
वीनस चौक पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित मनोज चाइनीज कोलीवाडा में मंगलवार की रात विकी म्हस्के चाइनीज फूड खाने गया था। खाने के बाद बिल को लेकर विकी का काउंटर पर बैठे सूरज विनोद राय से विवाद हो गया।

महाराष्ट्र-उल्हासनगर: उल्हासनगर में एक चाइनीज कॉर्नर वाले ने एक युवक को कढ़ाही का खौलता तेल डालकर जलाने की कोशिश की। युवक इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसका इलाज मध्यवर्ती अस्पताल में चल रहा है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

पुलिस के अनुसार, मामला उल्हासनगर-4 का है। वीनस चौक पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित मनोज चाइनीज कोलीवाडा में मंगलवार की रात विकी म्हस्के चाइनीज फूड खाने गया था। खाने के बाद बिल को लेकर विकी का काउंटर पर बैठे सूरज विनोद राय से विवाद हो गया। विवाद होते ही विकी ने अपने भाई दीपक को भी वहां बुला लिया। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में चाइनीज कॉर्नर मालिक दर्शन राय होटल के भीतर से जग लेकर आ गया और कढ़ाही में खौलता तेल भरकर दीपक पर फेंक दिया।

विडियो में दिख रहा है कि दुकानदार एक हाथ में डंडा लिए हुए है और दूसरे हाथ में मग, जिससे वह बार-बार कड़ाही से खौलता तेल लेकर उन दोनों ग्राहकों पर बार-बार फेंक रहा है, जिससे उसकी झड़प हुई थी। जिस वक्त यह वाकया हो रहा था, उस वक्त रेस्टोरेन्ट में कई कस्टमर मौजूद थे। दुकानदार को तीन-चार बार मग से गर्म तेल फेंकते हुए देखा जा सकता है।
घटना में दीपक का चेहरा, कंधा और छाती बुरी तरह से जल गए। यह पूरी घटना सीवीटीवी में कैद हो गई। हालांकि पुलिस ने चाइनीज कॉर्नर में काम करने वाले भोला प्रसाद सुरेंद्र राय की शिकायत पर पीड़ित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया। बाद में विट्ठलवाडी पुलिस ने मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

Next Story