महाराष्ट्र

एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना के विधायक दल के नेता, आदित्य ठाकरे के साथ आज करेंगे राज्यपाल से मुलाकात

Special Coverage News
31 Oct 2019 2:12 PM IST
एकनाथ शिंदे चुने गए शिवसेना के विधायक दल के नेता, आदित्य ठाकरे के साथ आज करेंगे राज्यपाल से मुलाकात
x
शिवसेना विधायक दल की बैठक गुरुवार को हुई थी जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की.

एकनाथ शिंदे शिवसेना के विधायक दल के नेता चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि उनको विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव खुद आदित्य ठाकरे ने रखा था जिसे सर्वसम्मति से मंजूर किया गया. शिवसेना विधायक दल की बैठक गुरुवार को हुई थी जिसकी अध्यक्षता पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद एकनाथ शिंदे आदित्य ठाकरे और सुभाष देसाई के साथ गुरुवार को गर्वनर से मुलाकात करेंगे.

तीनों नेता गुरुवार दोपहर 3.30 बजे गर्वनर से मिलेंगे. बताया जा रहा है कि सेना भवन की मुलाक़ात खत्म करके ये सीधे राजभवन रवाना होंगे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलेंगे बता दें, महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी शिवसेना के बीच घमासान अपने चरम पर है. एक तरफ जहां शिवसेना 50-50 फॉर्मूले पर अड़ी हुई है तो वहीं देवेंद्र फडणवीस साफ-साफ कह चुके हैं कि महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले पर कोई सरकरा नहीं होंगे. अगले 5 सालों तक केवल वही महाराष्ट्र के सीएम होंगे.


Next Story