
Archived
महाराष्ट्र: पालघर में केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत
Vikas Kumar
9 March 2018 11:57 AM IST

x
महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार की रात एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। ये आग तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से लगी।
मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर में गुरुवार की रात एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। ये आग तारापुर के MIDC परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्टरी का बॉयलर फटने से लगी।
बताया जा रहा है कि फैक्टरी का बॉयलर फटने का विस्फोट इतना तेज़ था कि उसकी आवाज़ लगभग 8 किमी दूर तक सुनाई दिया और इमारत और घर भी हिल गए। इस भीषण आग में अब तक 3 लोगों के मारे जाने की खबर है और 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
मिली खबर के अनुसार, अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर इंजन की गाड़ियां पहुंच गई। आग पर काबू पाने का काम अभी भी जारी है। फिलहाल अभी तक ब्लास्ट की वजहों का पता नहीं चल पाया है।
#UPDATE Palghar Factory Fire: Death toll rises to three. #Maharashtra pic.twitter.com/1O1XvQxXYe
— ANI (@ANI) March 9, 2018
Next Story