महाराष्ट्र

स्मार्ट सिटी चलती बस में लगी आग,यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, बस जल कर हो गई खाक

Desk Editor
18 Sep 2022 12:15 PM GMT
स्मार्ट सिटी चलती बस में लगी आग,यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, बस जल कर हो गई खाक
x

औरंगाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। बस में आग इतनी भयानक तरीके से लगी कि बस चारों तरफ से जलने लगी और जिसके बाद फायर बिग्रेड की टीम के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर करीब 12.30 बजे स्मार्ट सिटी बस (बस क्रमांक एमएच 20 ईएल 1363 ) में उस वक्त अचानक आग लग गई

जब बस करमाड से सिडको बस स्थानक की तरफ जा रही थी । जिसमें करीब 10 से 12 लोग सवार थे। हालांकि, गनीमत तो यह रही कि घटना के सामने आने पर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई और इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पंहुचा। बता दें कि स्मार्ट सिटी बस में आग किस वजह से लगी अभी इस बारें में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।

सड़क पर मौजूद लोगों ने बस में लगी आग की घटना का वीडियो बना लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि घटना में पूरी बस में आग लग गई है और चारों तरफ धुंआ नजर आ रहा है। आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस जल कर खाक हो गई।

Next Story