Archived

महाराष्ट्र में शिवसेना से गठजोड़ के पक्ष में कांग्रेस, गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम ने दिया बड़ा बयान

Vikas Kumar
31 Jan 2018 12:02 PM IST
महाराष्ट्र में शिवसेना से गठजोड़ के पक्ष में कांग्रेस, गठबंधन को लेकर पूर्व सीएम ने दिया बड़ा बयान
x
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के एक बयान से सियासत तेज हो गई है। उन्होंने महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदलने के संकेत दिए है...

महाराष्ट्र : 2019 का आम चुनाव नजदीक आ रहा है ऐसे में सियासी समीकरण बदलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आम चुनाव से पहले सियासी समीकरण में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

इस बीच कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण के एक बयान से सियासत गरमा गई है। उन्होंने महाराष्ट्र में सियासी समीकरण बदलने के संकेत दिए हैं।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि शिवसेना अगर बीजेपी विरोधी दलों के साथ आना चाहती है तो पार्टी को पहले एनडीए से नाता तोड़ कर सत्ता से हटना होगा। उन्होंने संकेत किया कि अगर उनकी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व मंजूरी देता है तो शिवसेना और कांग्रेस के साथ औपचारिक गठजोड़ हो सकता है।

संवाददाताओं को पृथ्वीराज चह्वाण ने बताया कि, 'आज शिवसेना बीजेपी के साथ सत्ता में है और अगर यह अलग होकर बीजेपी विरोधी दलों के साथ आना चाहती है तो हमलोग इस पर विचार करेंगे और (गठबंधन के लिए) एक प्रस्ताव दिल्ली भेजा जा सकता है।'

आपको बता दें कि शिवसेना महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार में है लेकिन समय समय पर पार्टी के नेताओं के साथ खुद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे हैं। और पिछले दिनों शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर महाराष्ट्र में लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला भी लिया है।

Next Story