
Archived
गुजरात चुनाव ट्रेलर राजस्थान उप-चुनाव इंटरवल, 2019 में दिखेगी पूरी फिल्म : शिवसेना
Arun Mishra
2 Feb 2018 2:57 PM IST

x
बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी तंज कसते हुए कहा कि पूरी फिल्म 2019 चुनावों में देखने को मिलेगी।
नई दिल्ली : राजस्थान की 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को मिली करारी हार के बाद लगातार राजनीतिक बयानबाजी जारी है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने भी तंज कसते हुए कहा कि पूरी फिल्म 2019 चुनावों में देखने को मिलेगी।
पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'गुजरात चुनाव ट्रेलर था और राजस्थान उपचुनाव के नतीजे इंटरवल हैं। अब पूरी फिल्म 2019 में दिखाई जाएगी । 2019 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने के हमारे संकल्प से पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। एक बार कमान से तीर निकलने के बाद वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता।'
Gujarat elections were a trailer and #RajasthanByPoll the interval, now the film we will show in 2019. No question of going back from our resolution of fighting alone in 2019, once arrow has left the bow it doesn't come back: Sanjay Raut,Shiv Sena pic.twitter.com/t1vujXEy0d
— ANI (@ANI) February 2, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान की 2 लोकसभा सीटों और एक विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने तीनों ही सीटें गंवा दी। वहीं सरकार द्वारा पेश किए आखिरी पूर्णकालिक बजट पर सवाल खड़े करते हुए राउत ने कहा कि यह बजट शानदार है लेकिन सिर्फ कागजों पर।
आपको बता दें कि इसी साल 23 जनवरी 2018 को शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जयंती के मौके पर पार्टी ने औपचारिक तौर पर रिश्ता खत्म होने का ऐलान कर दिया। शिवसेना ने 2019 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करने की घोषणा कर दी है।
Jaitley's #UnionBudget2018 was fantastic but only on paper. Farmers are committing suicide, it won't be suitable to comment about it's implementation so soon: Sanjay Raut, Shiv Sena pic.twitter.com/3QZhoBoryO
— ANI (@ANI) February 2, 2018
Next Story