महाराष्ट्र

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

Arun Mishra
4 Feb 2021 10:47 PM IST
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने दिया इस्तीफा
x
नाना पटोले ने अपना इस्तीफा डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को सौंपा.

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर नाना पटोले ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. गुरुवार को उन्होंने अपना इस्तीफा डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल को सौंपा. बताया जा रहा है कि नाना पटोले को महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है. इधर, उनके इस्तीफे के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि स्पीकर का पद अब चर्चा के लिए खुला है. नाना पटोले के इस्तीफे की जानकारी मिल गई है.

वहीं, नाना पटोले ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संबंध मजबूत रहेगा. एक विधायक के रूप में मैं अपना काम जारी रखूंगा. नए स्पीकर चुने जाने तक डिप्टी कार्यभार देखेंगे. बता दें कि बागी नेता के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले पटोले कई पार्टियों में रह चुके हैं. उन्होंने शिवसेना के नेता के तौर पर भी काम किया है. नाना पटोले कांग्रेस की ओर से महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं.

हालांकि, वो पहली बार तब सुर्खियों में आए जब 2014 में बीजेपी से सांसद बने. दरअसल, दिग्गज नेता नाना पटोले 2014 के आम चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. 2014 का लोकसभा चुनाव नाना पटोले ने भाजपा के टिकट पर लड़ा था और एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल को हराया था.

पीएम मोदी के खिलाफ लगातार बयान देने के कारण बीजेपी में उनकी पारी लंबी नहीं चल पाई. 2018 में नाना पटोले ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और फिर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. अब उनको महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की कवायद चल रही है. Live TV

Next Story