महाराष्ट्र

Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच CM उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित

Arun Mishra
22 Jun 2022 7:49 AM GMT
Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच CM उद्धव ठाकरे कोरोना संक्रमित
x
उधर, सूत्रों के महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज शाम इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं.

CM Uddhav Thackeray Corona Positive : महाराष्ट्र में सियासी भूचाल मचा हुआ है. उद्धव सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. इन सबके बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी कोविड संक्रमित हो गए हैं. यह बात कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताई है. इससे पहले आज ही महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

उधर, सूत्रों के महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज शाम इस्तीफ़ा भी दे सकते हैं. खबर है महाराष्ट्र विधानसभा भंग हो सकती है. ऐसे संकेत शिवसेना नेता और राज्‍यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीट कर दिए हैं. बता दें कि शिवसेना के मंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी विधायकों के साथ असम पहुंच गए हैं. वह यहां के होटल रेडिशन ब्लू में ठहरे हुए हैं. इसके बाद उद्धव सरकार पर संकट गहरा गया है.

Next Story