
Archived
महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता महादेव शेल्लार ने की आत्महत्या
शिव कुमार मिश्र
14 Oct 2017 6:30 PM IST

x
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव और प्रवक्ता महादेव शेलार ने शनिवार दोपहर को अपने घर में आत्महत्या कर ली. अपने मुलुंड स्थित घर में उन्होने आत्महत्या की. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. महादेव शेलर मुलुंड की एलबीएस रोड पर बिल्वा कुंज में रहते थे.
घटना स्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को फोर्टीस अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. महादेव शेलार के मृत शरीर को पोस्टमार्टम के लिए राजावाडी अस्पताल ले जाया गया.
महादेव शेलर पेशे से एक वकील थे, वह काफी शांत स्वभाव के थे, पुस्तके पढ़ना उन्हे काफी पसंद था.
Next Story