महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होते ही बगावत! मंत्री न बनाए जाने से NCP विधायक देंगे इस्तीफा

Arun Mishra
31 Dec 2019 7:20 AM GMT
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार होते ही बगावत! मंत्री न बनाए जाने से NCP विधायक देंगे इस्तीफा
x
उन्होंने कहा कि वह मंत्री न बनाए जाने से निराश नहीं हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के एक दिन बाद ही उनके इस्तीफे के फैसले से चर्चा तेज है.

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार होते ही बगावत के सुर सामने आने लगे हैं. कैबिनेट विस्तार में जगह न मिलने पर एनसीपी के चार बार के विधायक प्रकाश सोलंके ने विधायकी से इस्तीफा देने के साथ-साथ राजनीति से भी संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि वह मंत्री न बनाए जाने से निराश नहीं हैं लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के एक दिन बाद ही उनके इस्तीफे के फैसले से चर्चा तेज है.

प्रकाश सोलंके महाराष्ट्र के बीड जिले के मजलगांव सीट से चार बार के विधायक है. उम्मीद की जा रही थी कि मंत्रिमंडल के विस्तार में उन्हें भी जगह दी जाएगी. सोमवार को जब मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया तो सभी की नजरें उन पर थी लेकिन उनका नाम मंत्री पद की लिस्ट में शामिल नहीं था. प्रकाश सोलंके का कहना है कि वह विधायकी ही नहीं बल्कि अब राजनीति से भी सन्यास ले लेंगे.

उन्होंने कहा कि राजनीति में हम जैसे लोगों के लिए कोई स्थान बचा नहीं है. इससे पहले कांग्रेस-एनसीपी सरकार में वे राज्यमंत्री रहे चुके हैं. उन्होंने अचानक लिए गए फैसले को मंत्री न बनाए जाने की नाराजगी से जोड़ने से इनकार किया है. हालांकि उन्‍होंने कहा कि कैबिनेट विस्‍तार साबित करता है कि मैं मौजूदा राजनीति में अयोग्‍य हूं. उन्होंने कहा कि वह पार्टी के किसी नेता से नाखुश नहीं हैं और एनसीपी नेताओं को अपने फैसले से अवगत करा दिया है.

Next Story