Archived

VIDEO: ये क्या बोल गए महाराष्ट्र के मंत्री, शराब को महिलाओं का नाम दो... मचा बवाल

Vikas Kumar
6 Nov 2017 1:45 PM IST
VIDEO: ये क्या बोल गए महाराष्ट्र के मंत्री, शराब को महिलाओं का नाम दो... मचा बवाल
x
महाराष्ट्र सरकार के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने बेहद ही विवादित बयान दिया है। उनके बयान के बाद समाज और राजनैतिक दलों द्वारा कड़ी आलोचना और विरोध भी हो रहा है। साथ ही...

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र सरकार के जल संपदा मंत्री गिरीश महाजन ने बेहद ही विवादित बयान दिया है। उन्होंने एक शक्कर कारखाने में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि चीनी मिल द्वारा निर्मित शराब का ब्रांड नाम अगर महिलाओं के नाम पर रखा जाए तो शराब की बिक्री बढ़ जाएगी।

दरअसल रविवार को गिरीश महाजन ने नंदुरबार जिले में एक चीनी मिल में पेराई सत्र शुरू होने पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि 'एक शराब का नाम है भिंग्री, एक शराब का नाम है बॉबी, उसकी बिक्री भी बहुत हो रही है। एक और शराब है उसका नाम है जूली। मैंने जब आपसे पूछा कि आपने शराब का नाम क्या रखा तो आप बोले कि शराब का नाम है महाराजा। तो फिर कैसे क्या जमेगा। मतलब कैसे होगी बिक्री।

इतना ही नहीं भाषण के दौरान मंत्री महोदय ने बाकायदा शराब ब्रांड के लिए नाम के विकल्प भी सुझाए। उन्होंने कहा आप शराब का नाम महारानी रखो और फिर देखो कैसे तेजी आती है आपके द्वारा बनाई गई शराब की बिक्री में।आज के जमाने में ऐसा ही चल रहा है। शराब ब्रांडों के नाम औरतों के नाम पर दिए जा रहे हैं। तम्बाकू का भी ऐसा ही हो गया है। कमल, विमल, सुमन देखो सभी जर्दा के नाम देखो आप। इसलिए मैं कहता हूं, अगर आपने भी ऐसा किया और महिलाओं के नाम शराब को दिया तो निश्चित तौर पर आपके शराब की बिक्री में फर्क पड़ेगा।

उनके इस बयान के बाद राज्य भर में मंत्री के खिलाफ महिला संगठनों और शराबबंदी के लिए काम करने वाले संगठनों ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है। उनके बयान के खिलाफ शराबबंदी आंदोलन की कार्यकर्ता ऐडवोकेट पारोमिता गोस्वामी ने चंद्रपुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मंत्री के बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया है।

मंत्री के विवादित बयान के बाद समाज और राजनैतिक दलों द्वारा कड़ी आलोचना और विरोध भी हो रहा है। साथ ही नासिक और सोलापुर में राकांपा की महिला इकाई ने मंत्री महाजन के फोटो को जूतों से पीटकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। हालांकि विवाद बढ़ने पर मंत्री ने माफ़ी मांग ली है।

VIDEO- महाराष्ट्र सरकार के मंत्री का अजीब बयान


Next Story