महाराष्ट्र

Maharashtra Train Accident: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, 50 लोग जख्मी

Arun Mishra
17 Aug 2022 5:32 AM GMT
Maharashtra Train Accident: पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर, 50 लोग जख्मी
x
रायपुर से नागपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। जिससे तीन बोगियां पटरी से उतर गईं।

Maharashtra Train Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, जिससे करीब 50 लोग घायल हो गए हैं वहीं 13 की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा मंगलवार देर रात ढाई बजे का बताया जा रहा है। रायपुर से नागपुर जा रही एक पैसेंजर ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई थी। जिससे तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे की वजह सिग्नल न मिलना बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, पैसेंजर ट्रेन भगत की कोठी रायपुर से नागपुर की ओर जा रही थी। तभी सामने से आ रही मालगाड़ी से वो जा टकराई। हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल व एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त अधिकांश यात्री ट्रेन में गहरी नींद में थे। टक्कर होते ही सब में हड़कंप मच गया। हालांकि कुछ देर यातायात बाधित हुआ।

भारतीय रेलवे ने बताया कि हादसे के बाद सुबह 4.30 बजे री-रेलमेंट का काम पूरा हुआ। जो पैसेंजर ट्रेन हादसे का शिकार हुई थी, वो सुबह 5.24 बजे रवाना हुई और सुबह 5.44 बजे गोंदिया पहुंची। सुबह 5.45 बजे ट्रैफिक बहाल किया गया।

Next Story