
- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- जन आंदोलन की सक्रिय...
महाराष्ट्र
जन आंदोलन की सक्रिय कार्यकर्ता अनीता पंगारे का कोरोना से निधन
Shiv Kumar Mishra
28 March 2021 3:42 PM IST

x
मुंबई: नर्मदा बचाओ आन्दोलन एवं सामाजिक कार्यकर्ती डॉ मेधा पाटकर ने बताया कि जन आंदोलनों में मुख्य सहभगिता निभाने वाली मेरी साथी अनीता पंगारे के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ.
मेधा पाटकर ने कहा कि जिस तरह अनीता हमेशा दलित , वंचित शोषित , पीडित समाज के लिए कार्य करती थी. हमेशा हर आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती थी. अनीता मेरी एक बाजू थी. बात चाहे सोशल मिडिया की रही हो या आन्दोलन की तैयारी की हो हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना और हर एक बात को गहनता से समझती थी.
उन्होंने कहा कि मेरी उस परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले . लेकिन अपनी बहन के पीछे पीछे चले जाना मुझे अभी विश्वास नहीं लगता है . जिस तरह से देर रात तबियत बिगड़ना और फिर यकायक मौत हो जाने में भौंचक्की रह गई हूँ.
Next Story