महाराष्ट्र

कांग्रेस नेता के बिगड़े बोले, 'बीजेपी MLA कदम की जीभ दो 5 लाख रुपये का इनाम लो'

Arun Mishra
7 Sept 2018 12:34 PM IST
कांग्रेस नेता के बिगड़े बोले, बीजेपी MLA कदम की जीभ दो 5 लाख रुपये का इनाम लो
x
Congress leader Subodh Savji
लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया

नई दिल्ली : लड़कियों को भगाने में मदद करने का बयान देकर चौरतफा आलोचना से घिरे बीजेपी विधायक राम कदम के लिए अब कांग्रेस नेता ने भड़काऊ बयान दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोध सावजी ने राम कदम की जुबान पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा कर डाली।

सुबोध सावजी ने कहा, 'ऐसा शर्मनाक बयान एक बीजेपी विधायक को शोभा नहीं देता। मैं उनके लड़कियां भगाने वाले बयान की कड़ी निंदा करता हूं और महाराष्ट्र की जनता के सामने ऐलान करता हूं कि जिस जुबान से उन्होंने ऐसा शर्मनाक बयान दिया है, उस गंदी जुबान को जो काटकर लाएगा उसे मैं 5 लाख रुपये की नकद राशि दूंगा।'



बता दें कि बीजेपी विधायक राम कदम ने पिछले दिनों दही-हांडी उत्सव के दौरान मंच से युवाओं को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था, 'किसी भी काम से मुझसे मिल सकते हो। साहब, मैंने उसे प्रपोज किया है लेकिन वह इनकार कर रही है, प्लीज मदद करो। सौ प्रतिशत मदद करूंगा। अपने माता-पिता को लेकर मेरे पास आओ, अगर उन्होंने कहा कि लड़की पसंद है तो लड़की को भगाकर लाकर तुम्हें दूंगा। लड़की को भगाने में तुम्हारी मदद करूंगा। मेरा फोन नंबर लो और मुझसे संपर्क करो।'

Next Story