Archived

राज ठाकरे के बेटे की सगाई आज, जानिए कौन है जो बनेगी ठाकरे परिवार की बहू...

आनंद शुक्ल
11 Dec 2017 5:16 PM IST
राज ठाकरे के बेटे की सगाई आज, जानिए कौन है जो बनेगी ठाकरे परिवार की बहू...
x
11 दिसंबर को राजठाकरे और शर्मिला की शादी हुई थी, इसी के चलते अमित की सगाई की भी यह तारीख चुनी गई है। सोमवार को सगाई का कार्यक्रम महालक्ष्मी रेसकोर्स में होगा।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना चीफ राज ठाकरे के बेटे अमित की मुंबई-बेस्ड फैशन डिजाइनर मिताली बोरूडे से सगाई होने वाली है। 11 दिसंबर को राजठाकरे और शर्मिला की शादी हुई थी, इसी के चलते अमित की सगाई की भी यह तारीख चुनी गई है। सोमवार को सगाई का कार्यक्रम महालक्ष्मी रेसकोर्स में होगा। कार्यक्रम में परिवार वाले और अमित के दोस्त मौजूद होंगे। दोनों की शादी 2018 में होने की उम्मीद है। अमित ने डी.जी रूपारेल कॉलेज से ग्रेजुएशन की है। वह अपने पिता के विपरीत राजनीति से दूर रहते हैं। अमित और मिताली एक दूसरे को बचपन से जानते हैं। मिताली राज ठाकरे की बेटी उर्वशी को करीबी दोस्त हैं।

2014 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अमित को अपने पिता के लिए प्रचार करते देखा गया था। इसके बाद 2017 के निगम चुनाव के लिए भी अमित ने फेसबुक पेज लॉन्च किया था। जिससे वह मतदाता और युवाओं से बातचीत करते थे। ऐसे चर्चा हैं कि जल्द ही राज अपने बेटे अमित को सक्रिय राजनीति में उतारेंगे। ऐसा होने पर अमित की सीधी टक्कर आदित्य ठाकरे से होगी।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित की राजनीतिक ट्रेनिंग पिछले 4 साल से चल रही थी। राज ठाकरे जब भी अपने निवास 'कृष्णकुंज' मे पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठकें लेते थे अमित उनके बगल में रहते थे। वे पिछले चार साल से पार्टी की हर गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे थे। कई बार उन्हें कार्यकर्ताओं के बीच बैठ पार्टी के निर्णय को सुनते हुए पाया गया। मुंबई के रुपारेल कॉलेज से ग्रैजुएट अमित ठाकरे पहली बार 2014 विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार करते नजर आये थे। जबकि उनके भतीजे और उद्धव के बेटे आदित्य 2010 से ही सक्रिय राजनीति में हैं।

Next Story